Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर । यात्रीगण कृप्या ध्यान दे फिरोजपुर से चलकर रतलाम के रास्ते मुंबई को जाने वाली 19024 फिरोजपुर मुम्बई सेंट्रल जनता एक्सप्रेस कुछ ही समय में प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर आने की तैयारी है । ऐसी उदघोषणा मेघनगर के रेलवे स्टेशन पर सुने यात्रीयों को कई माह बित गए मगर बेहद लंबे इंतजार के बाद अब नगर की जनता की तमन्ना है कि जनता उन्हे मिल जाए ।  जी हां नगर व आसपास के कई जिलों सहित यात्रीयों के बडे समुह की वर्तमान में यह एक महत्वपूर्ण मांग बन गई है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं, नोकरी व व्यावसाय कर रहे लोगो में प्रतिदिन अप डाउन यात्रा करने वाले, खरीदी के लिए आने जाने वाले व्यापारीयों सहित बडे यात्री वर्ग के लिए बेहद महत्वपूर्ण गाडी 19023/19024 जनता एक्सप्रेस कोरोना काल से लेकर अब तक बंद रहने से लोगो की परेशानी कम नही हो नही है। उक्त महत्वपुर्ण ट्रेन का समय नगरवासीयों सहित झाबुआ, अलिराजपुर व धार तथा कुशलगढ आदि जिलों के यात्रीयों के लिए कई कारण से अनुकुल था। फिरोजपुर, रतलाम की ओर से चलकर दाहोद, बडौदा, मुम्बई की ओर जाने वाली 19024 फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस नगर में सुबह 7 बजे आती थी। इस गाडी से ईलाज के लिए दाहोद बडौदा जाने वाले मरीजों को समय पर पंहुचने की सुविधाा मिल रही थी वंही नौकरी व व्यवसाय के लिए रतलाम आदि दुरस्थ स्थानों से भी व्यक्ति समय पर आ जा सकता था। उक्त गाडी में प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रीयों के हिसाब से महत्व ऐसे भी समझा जा सकता है कि पासधारक यात्रीयो के लिए उक्त गाडी में अलग से आरक्षीत डिब्बा रहता था। वंही मुम्बई से बडौदा, दाहोद होकर रतलाम की ओर जाने के समय भी मेघनगर में 19023 मुंबई सेंट्रल फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस का समय 7.15 था । जिससें मरीज अपना ईलाज करवाकर व नौकरी व्यवसाय के लिए गए यात्री भी ठिक समय पर पुनः अपने निवास की ओर लोट पाते थे। मगर उक्त गाडी के बंद होने के बाद ये सभी वर्ग बेहद परेशान है व इस गाडी के स्थान पर ऐसा कोई विकल्प वर्तमान में लोगो को नही मिल पा रहा है। नगर के डा. अययुब,युनुश भाई बोहरा, रवि मांडोत, विरेन्द्र हाडा, मुस्तांसीर भाई , किशोर भाई, अशोक छाजेड, मुस्तफा भाई बोहरा, सहित नगर के कई सामाजिक धार्मिक संगठनों ने भी उक्त महत्वपूर्ण ट्रेन का संचालन पुनः प्रारंभ करने की मांग की है। वंही नगर के तहसील पत्रकार संघ एवं भारतीय पत्रकार संघ द्वारा भी एक आवेदन उक्त ट्रेन को जल्द जल्द से प्रारंभ करने के लिए सांसद गुमानसिंह डामोर को दिया गया । जिस पर श्री डामोर ने यह जानकारी दी कि कुछ दिनों पूर्व ही मैने रेलमंत्री से उक्त गाडी को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है । उम्मीद है कि जल्द ही उक्त गाडी का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post