अग्रि भारत समाचार से ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
नानपुर । फरियादी तरुन पिता महेश प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 26 साल नि. बडी खट्टाली कुम्हार मोहल्ला ने थाना नानपुर पर रिपोर्ट किया कि उसकी ग्राम पलासदा में िस्थत दुकान खोलनें पर देखा कि उसकी दुकान की पीछे वाली दीवार खुदी दिखी और दुकान मे सामान इधर-उधर बिखरा पडा था, दुकान का सामान चेक किया तो दुकान मे मोटर सायकल के टायर, आयल के डब्बे, एक प्रेशर गाडी धोने वाली मशीन कोई अज्ञात बदमाश रात्री मे दुकान की पीछे वाली दिवार तोडकर अन्दर घुसकर उपरोक्त सामान चुरा कर ले गया। फरि0 की रिपेार्ट पर थाना नानपुर पर अपराध पंजीबद्ध कर घटना को जांच में लिया गया। अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर एस.आर.सेन्गर व एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उऩि भूपेन्द्र खरतिया के अधीनस्थ टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार घटना दिनांक से गंभीरता से प्रायास किये जानें के फलस्वरूप उक्त घटना के अज्ञात आरोपियों के बारें में जानकारी प्राप्त होनें पर संदेही सुनिल और विपुल से गंभीरता एवं सख्ती से पूछताछ करनें पर आरोपी सुनिल और विपुल के द्वारा उक्त चोरी की वारदात को घटित करना पाया गया तथा इनके कब्जे से इनके द्वारा चुराया गया सामान मो.सा. के टायर, आयल के डिब्बे तथा एक कम्प्रेशर मोटर, एक दिवाल खोदने का सरीया एवं गुजरात के हालोल से चोरी गयी एक मोटर सायकल जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह द्वारा नानपुर पुलिस टीम के प्रभारी उनि भूपेन्द्र खरतिया एवं इनके अधीनस्थ टीम के अन्य सदस्य सउनि बाबुलाल गेहलोत, सउनि राकेश मोर्य, आर गजेन्द्र, आर दिलीप, आर राकेश एवं आर विनोद को उक्त सराहनीय कार्य के लिये टीम के उत्सावर्धन हेतु पृथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
Post a Comment