अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्ला वाला की रिपोर्ट
मेघनगर । नगर परिषद मेघनगर में रक्षाबंधन का त्योहार स्वच्छता मित्रो के साथ मनाया गया । भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश मचार और नव निर्वाचित उपाध्यक्ष श्रीमती मेघा भूपेश भानपुरियाँ के साथ सभी पार्षदों ने जहाँ स्वच्छता मित्रो को मिठाई व श्रीफल भेंट किये वही उपाध्यक्ष के साथ महिला पार्षदों ने सभी स्वच्छता मित्रो को राखी बाँधी । कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक भाजपा जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत भाजपा के जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल जिला मंत्री भूपेश भानपुरियाँ मंडल उपाध्यक्ष बंटी सिसोदिया वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामा ताहेड के साथ पार्षद श्रीमती स्मिता हितेश पडियार श्रीमती राखी राकेश जैन संतोष परमार , लखन देवाना पूनम वसुनिया अजय डामोर सचिन पाँचाल महिला मोर्चा मंडल की अध्यक्षा दीपमाला उपस्थित थे । सब ने मिलकर रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मेघनगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया जिसमें जिसमें स्वच्छता मित्र ने भी नवनिर्वाचित नगर परिषद को मेघनगर नगर को को स्वच्छ रखने का भरोसा दिलाया जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक रक्षाबंधन पर्व की उपस्थित जन को बधाई तथा मेघनगर नगर परिषद के विकास कार्यों के लिए भरपूर सहयोग देने का वादा किया जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल द्वारा नगर परिषद मेघनगर में भाजपा का अधिपत्य होने के लिए सबको धन्यवाद दिया जिला मंत्री भूपेश भानपु रिया द्वारा मेघनगर नगर को को स्वच्छ रखने एवं विकास की गंगा बहाने की बात कही कार्यक्रम का संचालन सचिन प्रजापत एवं आभार भूपेश भानपुरिया ने किया ।
Post a Comment