Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिर्पोट


नानपुर । दाऊदी बोहरा नानपुर के १८–मेंबर्स का एक जत्था इराक की पवित्र स्थल करबला, नजफ़, एवम अतराफ की जियारत के लिए गत रात्री को नानपुर दाऊदी बोहरा मरकज से रवाना हुवे।तीर्थ यात्रियों में श्रीमती सकीनाबेन दाऊदी, मु.हुसैनीभाई राज, इकबालभाई राज, मन्नानभाई ज़ाकिर, मु.खुज़ेमाभाई राज, युसुफभाई कोटबा, मु.हुजैफाभाई राज, फखरुद्दीन भाई खयडी, हबीबाबेन राज, फरीदा बेन राज, जुमानाबेन ज़ाकिर, बतुलबेन कोटबा, फातेमा राज, तस्नीम खयडी, बेबी अलेफिया कीकामामजी, बेबी हावरा राज, मास्टर मुफद्दल राज, बेबी हुसैना खयडीवाला को समाज के सदर शैख अकबर भाई मर्चेंट, मु. कैजार दाऊदी, सज्जाद राज, हुसैनी मर्चेंट, शाकिर हुसैन जाना, मु.शफकत दाऊदी, मु.ताहेर मर्चेंट, शब्बीर नोबल, फखरूदीन मर्चेंट, मोहम्मदी मर्चेंट, खुज़ेमा मर्चेंट, शब्बीर खयड़ी,हुजैफा मर्चेट इत्यादि ने आप सभी तीर्थ यात्रियों को भावभीनी बिदाई दी। तीर्थ दल के लीडर इकबाल राज ने बताया कि हम अहमदाबाद से विमान से इराक जायेंगे वहा से नजफ,कर्बला, एवम् अतराफ में अली,मुस्किलकुशा, आका हुसैन (अ.स.) एहलेबेत,ओर अशहाब किराम की जरी चूम,सजदा बजाकर जियारत कर मुल्क की सलामती और अमन चैन के लिए ख़ास दुआ करेंगे। बोहरा दंपत्तियों के पवित्र तीर्थ स्थल पर जाने पर नानपुर प्रेस क्लब, पत्रकार संघ, समाजसेवी संस्थाओं ने यात्रा की शुभकामनाए प्रेषित की।

Post a Comment

Previous Post Next Post