अग्रि भारत समाचार से संतोष वाधवानी की रिपोर्ट
इंदौर । आयोजक चेटीचंड युवा समिति द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 27 मार्च 2022 रविवार को दोपहर 4:00 बजे दशहरा मैदान से साधु वासवानी उद्यान तक भव्य एकता संदेश यात्रा समाज के युवाओं एवं समाज की मातृशक्ति द्वारा वरिष्जनों के मार्गदर्शन में निकाली जाएगी यात्रा मे भगवान झूलेलाल जी के जयकारों से यह यात्रा एकता संदेश देगी वही समाज के बच्चों द्वारा महापुरुषों की वेशभूषा से सत्भावना एकता का संदेश देगी सिंधी समाज की देश की सबसे बड़ी वाहन रैली जो कि दशहरा मैदान से होकर साधु वासवानी उद्यान पर समापन होगा।
Post a Comment