Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652

झाबुआ । जिला झाबुआ कोविड-19 टीकाकरण के 1 वर्ष पूर्ण होने पर टीकाकरण जयंती के रूप में 18 प्लस एवं समस्त 15 से 18 वर्ष के युवाओं को टीकाकरण अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित करने का संदेश दिया गया । जिले में आज 82 केंद्रों पर 16,400 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। रविवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन द्वारा अपना प्रिकॉशन डोज लगवा कर स्वयं को अपने परिवार को सुरक्षित रहने  का संदेश दिया। टीकाकरण के तुरंत बाद श्री जैन रातीतलाई विद्यालय में स्थापित कोविड-19  वैक्सीनेशन  सेंटर पर पहुंचे और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा , रातीतलाई विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र सिंह सिसोदिया, स्टाफ उपस्थित था। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आह्वान किया कि आमजन अपना टीकाकरण तत्काल करावे स्वयं को सुरक्षित करें एवं अपने परिवार को भी सुरक्षित करें । आज कोविड-19 टीकाकरण 1 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में लगभग टीकाकरण का कार्य पूर्ण होने पर है । लोगों में कोविड-19 का भय समाप्त हो गया है! किंतु अभी भी आपको , हम सभी को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा जिस में अनिवार्य रूप से मास्क का लगाना सैनिटाइजर की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ,अधिक भीड़भाड़ इलाके में नहीं जाने का संकल्प  करना होगा। खतरा अभी टला नहीं है। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भी निरंतर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निगरानी एवं बचाव के सारे उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जिले में पर्याप्त मात्रा में अस्पताल में आईसीयू रूम, सीटी स्कैन मशीन, दवाइयां, ऑक्सीजन की व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, ऑक्सीजन कंसस्टेटर की व्यवस्था ,ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था / उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है! पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, ऑक्सीजन ,सैनिटाइजर मात्रा में अस्पताल में बेड की , छात्रावासों मे बेड के साथ कोविड-19 सेंटर व्यवस्था  जहां पर  खानपान की पूरी व्यवस्था ,वातावरण, डॉक्टर ,नर्स, स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। टीकाकरण के विशेष महा अभियान प्रारंभ किया गया है! जिसमें 82 सेंटर  पर 16,400  वैक्सीनेशन  व्यवस्था की गई है। इसके पश्चात झाबुआ जिला संपूर्ण टीकाकरण के सुरक्षित क्षेत्र में आएगा वर्तमान में तीसरी लहर की संभावना के कारण कोविड-19 के संक्रमण फैल रहा है!  जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। इसलिए जिला भय मुक्त है।                      जिले में जनसहयोग का जो मंजर देखा है वह पूरे प्रदेश में  अनुकरणीय रहा है ! जिले के सभी जनप्रतिनिधि सांसद,  विधायक महोदय ,रोटरी क्लब, सामाजिक महासंघ, व्यापारी संघ, धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन, धर्मगुरु, साथिया की टीम ,सामाजिक संस्थाएं, उद्योगपति, जिला पुलिस प्रशासन ,जन अभियान परिषद ,नेहरू  केंद्र, स्वास्थ्य विभाग का संपूर्ण अमला, नगर पालिका ,पार्षदगण ऐसे कई लोग जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े थे। उनके द्वारा एंबुलेंस, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,पीपीटी दवाइयां, सैनिटाइजर, मास्क ,ऑक्सीजन प्लांट में सहयोग, आदि तन मन धन से सहयोग कर जिले को सुरक्षित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। कोविड- 19 के 1 वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा सभी को धन्यवाद एवं बधाई प्रेषित की है । वर्तमान दौर में हम सब मिलकर एकजुट होकर करोना को   हराएंगे आएंगे  और झाबुआ को सुरक्षित जोन में लाएंगे। कलेक्टर महोदय ने कहा कि  प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सकारात्मक दृष्टिकोण भी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। वही लोगों को कोरोना वायरस  टीकाकरण में भी अपना योगदान दिया है । एक स्वच्छ वातावरण पैदा कर जिले को सुरक्षित क्षेत्र में लाया है! जिला स्तर पर, जनपद पंचायत स्तर पर ग्राम स्तर पर एवं नगर पालिका के  वार्ड  में आपदा प्रबंधन  समिति के सदस्यों के द्वारा अपना सर्वोच्च देकर इस महामारी को रोकने में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाई है। आगे भी इसी तरह झाबुआ कोरोना मुक्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाया जाने का आव्हान कलेक्टर महोदय द्वारा किया गया है । कलेक्टर  श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश पर प्रातः  10  से टीकाकरण  के लिए बैठक आयोजित की गई थी। जिस में अपर कलेक्टर जे एस बघेल द्वारा सभी को शत प्रतिशत टीकाकरण करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं  जिले के सभी अधिकारी आज फील्ड मे पहुंच गए हैं। लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए अपना योगदान अपना सर्वोच्च दे रहे हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post