अग्रि भारत समाचार से जाफर खान की रिपोर्ट
बाग । हाजी मुबारीक खत्री अंतरराष्ट्रिय शिल्प पुरस्कार 2021 से सम्मानित कीये जायेंगे । यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान खत्री को मास्टर आर्टिसन ऑफ द ईयर श्रेणी अंतर्गत प्रदान किया जायेगा । अपनी पारम्परिक छाप कला - बाग प्रिंट मे उत्कृष्ट कारीगरी एंव महत्वपूर्ण योगदान के लिये इन्हें चुना गया । यह पुरस्कार वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल की राष्ट्रीय इकाइ क्राफ्ट विलेज द्वारा दिया जा रहा है । अन्तरराष्ट्रीय शिल्प पुरस्कार हेतु लगभग 40 देशो से नामांकन प्राप्त हुए, जिसमे अपनी पुरातत्व कला को बचाए रखने वाले मध्यप्रदेश से शिल्पकार मुबारीक खत्री का चयन हुआ । पुर्व मे भी अपनी आधुनिक नवाचारों एवं शिल्प जगत में योगदान के लिए इन्हें राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार वर्ष 2017 के लिए भी चयनित किया जा चुका है, जो की आगामी दिनों में माननीय राष्ट्रपति महोदय के हाथों सम्मानित किया जाएगा ।मुबारीक खत्री पुरी लगन एवं निष्ठा से अपनी पारंपरिक कला को सहेजे हुए है अपने आधुनिक नवाचारों को शिल्पकार मुबारीक खत्री, को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों में प्रस्तुत कर चुके हैं ।
Post a Comment