अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत दाऊदी की रिपोर्ट
अलीराजपुर । भाजपा प्रदेशध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेशध्यक्ष भगत सिंह कुशवाह अनुसूचित जन जातीय मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान सांसद गुमान सिंह डामोर ज़िला पंचायत अध्यक्षा अनीता चौहान विधायक सुलोचना रावत पूर्व विधायक माधोसिंह डावर की सहमति से मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय जायसवाल द्वारा मोहम्मद हुसैन मन्सूरी (पाक़ीज़ा) को ज़िला महामन्त्री न्युक्त कर साथ ही ज़िले की कार्यकारणी तथा सभी मण्डलों के अध्यक्ष भी न्युक्त किए गए । मो.हुसैन मन्सूरी (पाक़ीज़ा) की इस न्युक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए किशोर शाह, भदू पचॉया, नपाध्यक्ष रीतेष डावर मकु परवाल, दीपक मोदी, मोंटू शाह, रिंकेश तंवर, सुनीता वाणी, सन्तोष थैपड़िया, किशन राठौड़, गिरिराज मोदी, महेश भींडे, कांती राठोड़, माधु कनेश, आनंद सोलंकी सन्नी गोस्वामी सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा दूरभाष व शोष्यल मिडिया के माध्यम से भी बधाई दी गई ।
Post a Comment