अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
कल्याणपुरा । भारतीय जनता पार्टी मण्डल कल्याणपुरा की पुनय माता पहाड़ी व मॉडल स्कूल कल्याणपुरा में स्वामी विवेकानंद जी की 158 वीं जयंती व युवा दिवस के शुभ अवसर पर बालिका छात्रावास का लोकार्पण मध्यप्रदेश सरकार में राज्यशिक्षा मंत्री व झाबुआ जिले के प्रभारी इंदर सिंह परमार के करकमलों द्वारा किया गया,उक्त छात्रावास 200 सीटर का भव्य व सर्व सिविधाओ से युक्त है ,इसी कड़ी में प्रभारी मंत्री श्री परमार ने बताया कि सीएम राई स्कूल के लिए भी कल्याणपुरा को चुना है प्रभारी मंत्री श्री परमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी की यह ईक्षा है कि प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उत्तकर्ष शिक्षा प्राप्त हो, सीएम राइज स्कूल में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी ताकि हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य यानी छात्र छात्राओं को पढ़ाई में कोई परेशानिया ना आये साथी इस विद्यालय में पढ़ाई करने वाले बच्चों को परिवहन की भी सुविधा दी जाएगी जिससे दूर दराज के सभी बच्चों को पढ़ाई करने व आने जाने में कोई असुविधा नहो उक्त कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार जी,नवीन भवन में पौधारोपण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार, रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर,भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक जिला प्रभारी हरिनारायण यादव,अजजा मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंग जी भाबोर, पूर्व विधायक शांतिलाल जी बिलवाल , मण्डल अध्यक्ष भरत सिंह राठौर, मण्डल महामन्त्री प्रकाश राठौर,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेश चौहान, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रवीण जी सुराणा,किसान मोर्चे के जिला महामंत्री खुमान सिंह बेहरा जी,पिछड़ा वर्ग मोर्चे के जिला सदस्य धीरज बुन्देला,अजजा मोर्चे के जिलाउपाध्यक्ष कैलाश परमार,पिछड़ा वर्ग मोर्चे के जिलाउपाध्यक्ष राजेश भटेवरा,मण्डल मीडिय प्रभारी प्रकाश चौहान, विमल भाबोर, अजजा मण्डल अध्यक्ष पप्पु भाई निनामा,सौरभ पांडिया,प्रेम भाबोर, रमेश राठौर,राजेन्द्र बामनिया व प्रशासनिक अधिकारियों में जिला कलेक्टर शोमेश मिश्रा जी,जिला पुलिसअधीक्षक आषुतोष गुप्ता जी,जिला शिक्षा अधिकारी ओ,पी,बनडे, परियोजना क्रियान्वय विभाग pwd संभागीय परियोजना यंत्री श्री अलसिंह भिड़े, प्राचार्य अशोक कुमार जाटव व स्कूल के शिक्षकगण छात्र छात्राए तथा भाजपा पार्टी के पदाधिकारि गण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment