अग्रि भारत समाचार से संभागीय ब्यूरो चीफ पंकज जैन की रिपोर्ट
झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा सोमवार को वन विभाग की नर्सरी देवझिरी पहुंचे, यहां पर अनुभूति कैंप में बच्चों से रूबरू हुए। श्री मिश्रा ने बताया कि बच्चों को नये-नये पौधों के बारे में बताया जाएगा। इस संबध में श्री मिश्रा ने छात्रा कु. कविता सिगांडिया, से अनुभूति कैंप के बारे में पुछा छात्रा द्वारा अनुभूति कैंप के बारे में अच्छे से बताया। श्री मिश्रा ने छात्रा की सराहना की। श्री मिश्रा ने कहा कि हम जंगल से जुडे और अनुभव भी करें की हमें जंगल से क्या-क्या लाभ एवं पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए क्यों आवश्यक है। पर्यावरण से हम लगातार दूर होते जा रहे हैं। अब अनुभूति अभियान के साथ हम फिर जंगल से जुडेंगे। आने वाली पिढी का आप नेतृत्व करेंगे। आप अपने जन्म दिवस पर कैक काटने के साथ ही एक पौधा का रोपण भी अनिवार्य रूप से करें। जो आपके जन्म दिवस को यादगार बनाएगा एवं पर्यावरण के प्रति आपकी संवेदनाए भी व्यक्त करेगा।
जैसा कि शासन के निर्देश है मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में सामान्य वन मण्डल के नेशनल पार्क एवं अभ्यारण में आयोजित किया जा रहा है। इस तारतम्य में झाबुआ जिले में सामान्य वन मण्डल झाबुआ के अंतर्गत वन परिक्षैत्र झाबुआ में 10 जनवरी को देवझिरी में अनुभूति प्रशिक्षण सह शिविर का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत कक्षा 8 वी से 12 वी तक के शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्मिलित किया गया। जिन्हे वन भ्रमण करवाकर जंगल की अनुभूति करवाई। जिसमें जंगल में पाए जाने वाले जंगली जानवर, जीव जन्तु पेड़ पौधों, वन्य प्राणी के बारे में विस्तृत समझाइश श्री अक्षय कुमार जैन सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक इन्दौर द्वारा विस्तृत रूप से बच्चों को बताया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाकर क्विज टेस्ट का आयोजन किया गया। एसडीओ फारेस्ट श्री प्रदीप कछावा द्वारा अनुभूति कैंप के बारे में बताया गया।
Post a Comment