अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । दक्षिण अफ्रीकन कोविड वेरियंट ओमिक्रोन को ध्यान में रखते हुए उदयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जोबट विधायक श्रीमती सुलोचना रावत ने औचक निरक्षण कर तकनीकी व्यवस्था व जरूरी चिकित्सकीय इंतजाम का जायज़ा लिया। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश भी दिए। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजू मुवेल, विशाल रावत , डॉ शब्बीर हमीदी, नरेंद्र गुजराती तथा अस्पताल का समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा। मित्रो कोविड महामारी की स्थिति दोबारा न बिगड़े, इसीलिए कुछ आवश्यक सावधानीयो का हमें पालन करना है।
1 - वैक्सीन की दोनों डोज़ जल्द से जल्द लगवाएं।
2 - मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करें व सभी से करवाए।
3 - पर्याप्त दूरी बनाए रखें
4 - भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे
5 - सर्दी जुकाम व बुखार की स्थिति में जरूरी इलाज के साथ कोविड टेस्ट भी कराए।
6 - खाँसते व छींकते वक्त रुमाल का प्रयोग करें।
Post a Comment