अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह दिनांक 15 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित किए जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पीपीटी के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाना शासन का एक प्रमुख लक्ष्य है। जिसमें जनजात शिशु सप्ताह के दौरान प्रत्येक नवजात शिशु को संस्था एवं समुदाय में गुणवत्तापूर्ण देख भाल के साथ-साथ विकासात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया जाना मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस दौरान समस्त नवजात शिशु के साथ-साथ ऐसे नवजात शिशु जो कि समय पूर्व एवं कम वजन के जनजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई से डिस्चार्ज नवजात शिशु का फालोअप कर स्वास्थ्य प्रदायगी सुनिश्चित की जानी रहेगी। इसके अतिरिक्त उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का फालोअप किया जाना रहेगा। जिससे स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया जा सके। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर जिला टीकाकरण अधिकारी श्री डॉ. राहुल गणावा, उप संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश डॉ. श्री रितेश तवर , डॉ. संदीप चौपडा, डॉ. श्री सत्यप्रकाश एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment