Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652


झाबुआ । कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा शहर के बीचो- बीच स्थित बहादुर सागर तालाब की साफ-सफाई जो नगरपालिका के स्टॉफ के द्वारा की जा रही है। इसका निरीक्षण करने 16 नवंबर को अचानक पहुंचे एवं यहां की साफ-सफाई एवं स्वच्छ जल हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यहां पर गम्बुजिया मछली को भी डालने के निर्देश दिए। जिससे पानी स्वच्छ हो सके। यहां पर हो रही बडी मात्रा में जलकुंभी को भी हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष माननीय श्रीमती मन्नू बेन डोडिया, पार्षद श्री पपीश पानेरी, पार्षद श्री साबिर फिटवेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि, स्वच्छता निरीक्षक श्री जयसवाल उपस्थित थे। श्री मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि इतनी बडी मात्रा में जलकुंभी हटाना एक बडा काम है। इसे हम सभी जन सहयोग से हटाना चाहते है। इसके लिए एक समय का निर्धारण तत्काल किया जाए। इस तालाब के सोंदर्यकरण के लिए तत्काल लाईट, बैंच, जाली, फव्वारा लगाए जाए। इसके अतिरिक्त जो जलकुंभी निकाली जाएगी उसे ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर एकत्र कर उसकी खाद्य के रूप में निर्मित की जावे।  सोंदर्यकरण करने के लिए एक डीपीआर तत्काल बनाकर प्रस्तुत किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post