Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

झकनावदा । झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा जिले के समस्त चिकित्सक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 17 नवंबर को टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत करना है। उसी क्रम में पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एम. एल. चोपड़ा के द्वारा झकनावदा नगर में अपने मय स्टाफ के साथ भ्रमण पर निकले वही घर घर जाकर पूछताछ की गई व जिन लोगों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा डोस नहीं लगाया उनको घर घर पहुंच कर टीका लगाया गया। वही डॉक्टर  चोपड़ा द्वारा लोगों को समझाईश दी गई कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। हम शासन प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करें सार्वजनिक जगह पर मास्क का उपयोग करें एवं शारीरिक दूरी बनाए रखें। इसके साथ ही क्षेत्र की जनता से अपील की कि जिन लोगों ने अभी भी दूसरा टीका नहीं लगवाया है वह अपना दूसरा डोस अनिवार्य रूप से लगवाए एवं औरों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर श्रीमती मंजू सोलंकी, श्रीमती बबीता सरेयाम, श्रीमती आशा निनामा, श्रीमती संतोष कटारा, श्रीमती मंजू सोलंकी,श्रीमती वैशाली प्रजापत,आयदान मेड़ा, नंदकिशोर निंबोलिया, कलावती सोलंकी अपनी सराहनीय सेवाएं दे रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post