अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । आधुनिक भारत की आधारशिला रखने वाले आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती के अवसर पर कांग्रेस जनों द्वारा उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाई । इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा की पंडित नेहरू ने आजादी के बाद देश को आगे बढ़ाने के लिए कई योगदान दिया जिनमें प्रमुख रूप से आईआईटी आईआईएम और एम्स जैसे संसाधन को मूर्त रूप दिया भांगड़ा नांगल बांध परियोजना देश को समर्पित किया कई पंचवर्षीय योजनाएं लागू की गई 1951 मैं प्रथम एशियाई खेल का शुभारंभ हुआ युवाओं के उत्थान के लिए नेहरू युवक कल्याण केंद्र स्थापित किया ऐसे कई संसाधन देश को इनके अथक प्रयासों से मिले ऐसी महान विभूति को आज हम नमन करते हैं । आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर, जिला काग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव संभागीय काग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमेंद्र बबलू कटारा नाथूलाल मिस्त्री जितेंद्र शाह पार्षद मालू डोडिया र सायरा बानो दीपू डोडिया र हेमराज डामोर आदि कांग्रेस जनो द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित कर बाल दिवस के रूप में उनका जन्मदिन मनाया गया ।
Post a Comment