अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । नगर के एमजी रोड प्राचीन मलूकदास बावड़ी हनुमान मंदिर पर भाजपा थांदला मण्डल नौगांव मंडल बैठक मे पधाधिकारी जनप्रतिनिधि सरपँच,समस्त कार्यकारिणी और सभी बूथ प्रभारी आगामी 15 नवम्बर 2021 भगवान बिरसा मुंडा जयंती को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के मनाने हेत इस दिन भोपाल में विशाल जनजाति सम्मेलन मै देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति मै हमारे जिले से भी बड़ी संख्या में जनजाति बन्धु और कार्यकर्ता वहाँ पहुंचें ने लिए भाजपा संगठन के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम की विस्तृत योजना के लिए मण्डल की वृहद बैठक मे मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के प्रदेश मंत्री संगीता सोनी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य भारतीय गौ रक्षा वाहिनी जिला अध्यक्ष राजू धानक थांदला मण्डल अध्य्क्ष गोलू उपाध्याय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यू रचना बनाइ इस अवसर पर मडल
महामंत्री सुनील पणदा, नरसिंह भाभर उपाध्यक्ष राकेश सोनी, पारू पारगी, कन्ना वसुनिया सरपँच बालू खड़िया नोगांवा मण्डल अध्य्क्ष ज्ञानी जैलसिंह भाबर महामंत्री अनिल सोलंकी पूर्व सरपंच ज्योति डामोर, दलसिंह बाबनिया मंडल उपाध्यक्ष नीरज सोलंकी कसना वसूनीया,लालू अमलियार केलास डामोर आदि उपस्थित मे कार्यक्रम के अंत में महापर्व लाभ पाचम की एक दूसरे को बधाई देते हुए राम जन्मभूमि के अयोध्या में भव्य राम मंदिर के नेतृत्व जननायक भाजपा के वरिष्ठ जन नेता जनसंघ के संस्थापक पूर्व उप प्रधानमंत्री के 94 वे जन्म दिवस पर बधाई प्रेषित कर उन्हें उनके लंबे जीवन स्वस्थ रहने की कामना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
Post a Comment