Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर। पश्चिम रेल्वें मण्डल इंदौर एसपी किरणलता केरकेट्टा के निर्देशानुसार मेघनगर रेल्वें स्टेशन स्थित जीआरपी थाना प्रांगण में थाना प्रभारी चैनसिंग चौगर ने रेल्वें सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्यौहारों को देखते हुए यात्रियों की जान ओ माल की सुरक्षा करना था। चौगर ने कहा कि जीआरपी थाने पर सीमित जवानों की संख्या है जिनके साथ सुरक्षा समिति सदस्य मिलकर रतलाम मण्डल अधीनस्थ लगे स्टेशन बामनिया, थांदला रोड़ व मेघनगर पर यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करें वही चोर या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो बेझिझक थाने पर सूचित करें। बैठक में नए सदस्य बनाये जाने व महिला सदस्यों को जोड़ने पर भी चर्चा हुई। बैठक में थाना संयोजक पवन नाहर, वरिष्ठ सदस्य सुनील डाबी, अलीअसगर बोहरा, राजेन्द्र शुक्ला, फारुख शेरानी, मनोज उपाध्याय, दशरथ कट्ठा, रहीम शेरानी, मुर्तुजा बोहरा, जियाउल हक कादरी, सोहनलाल परमार, शाहिद खान, नीलिमा डाबी, जाकिर भाई, राकेश डाबी, सहित जीआरपी थाने के हेडसाब गोपालसिंग गौड़, दीवान पवन गोस्वामी, कालूसिंह, संजय ढाबी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post