Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट

काकनवानी  । यह शिविर वाग्धरा सस्थान कुपड़ा बांसवाड़ा जिले(राजस्थान) से 2अक्टूबर को शुभारभ हुई, जो मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से थांदला ब्लॉक में, जनजातीय स्वराज संगठन थांदला के 40 गाँव मे भ्रमण कर भिमपुरी माध्यमिक स्कूल  पर आयोजित किया गया l जिसमे महिलाएं अपने खेती की मिट्टी लेकर आई और साथ ही बीजों की रंगोली बनाकर मृदा(मिट्टी) पूजन किया गया साथ ही साथ 

जैव  विविधता शिविर के लिए बीज भी लेकर आई थी जो विभिन्न प्रकार के फसलों के एवं सब्जियों के बीजो को संगठन की महिलाओ द्वारा लाया गया और सम्पूर्ण बीज जैव विविधता की प्रदर्शनी का आयोजना किया गया जैव विविधता के शिविरो के माध्यम से समुदाय मे स्थानीय बीजो की पहचान एवं उनके सरक्षण के लिए समुदाय के स्तर पर समुदाय बीज प्रबंधक व्यवस्था के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करना मुख्या  उदेश्य रहा जिसमे स्थानीय 'बीज माताओ' द्वारा अपने साथ देशी अबला, राडी, बटी, कंगनी, कांग, माल, मक्का, धान, पातरिया, बाजरा,उड़द, चावला, तुअर, तिल,अरिटा, काचरी, कद्दू, देसी भिंडी, राजन, डेमडी, बीज,ओजरी की सुखमणि, करेला, कोली,गोवार, डागरा, झालरा, देसी टेगडी, लोनिया,आदि प्रकार के बीजो को साथ मे लाकर बीज का प्रदर्शन किया गया एवं इन बीजो को समुदाय द्वारा कैसे सहज कर रखा जाये उनको लेकर जागरूक किया गया lअंत में धरती माता की पूजा अर्चना कर पूर्ण किया । टीम लीडर सोहन जी एवम प्रोग्राम ऑफिसर टीना रायपुरिया, दीपक परिक,दिनेश डिंडोड सहज कर्ता प्रेमसिंह गरासिया, रमिला भूरिया स्वराज मित्र दिनेश जी,जोसिंह सिंगड़िया, दिलीप,अमरसिंह, सुशीला, रूसमाल, टीम का के द्वारा इस प्रोग्राम को संपन्न किया गया  थांदला के जनप्रतिनिधि दिनेश जी डामोर भीमपुरी सरपंच, दयालसिंह भाबर, जीतमल मकवाना, रामु डामोर जनजाति संगठन के अध्यक्ष उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post