मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ के आदेश क्रमांक /जे.सी./कानून व्यव./2021/6453 झाबुआ, दिनांक 7 अक्टूबर 2021 कानून व्यवस्था आदेश दिनांक 7-10-2021 से 14-10-2021 तक नवदुर्गा पर्व तथा दिनांक 15-10-2021 को विजयादशमी (दशहरा) पर्व एवं दिनांक 19-10-2021 को मिलाद-उन-नबी पर्व तथा दिनांक 20-10-2021 को शरद पूर्णिमा पर्व के दौरान सम्पूर्ण जिले में शांति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निम्नांकित अनुविभागीय दण्डाधिकारियों एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की अपने क्षेत्रान्तर्गत मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई जाती है। श्री शिशिर गेमावत (आई.ए.एस.) सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पेटलावद मो.नं. 7976683062 की सम्पूर्ण अनुभाग पेटलावद, श्री अनिल भाना, अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी थांदला/मेघनगर मो.नं. 9826083639 की सम्पूर्ण अनुभाग थांदला/मेघनगर, श्री एल.एन.गर्ग अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी झाबुआ मां.नं. 7974818111 की सम्पूर्ण अनुभाग झाबुआ, श्री आशीष राठौर, प्र0 तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी झाबुआ मो.नं. 9907560696 एवं श्री सुनिल डावर ना0 तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी झाबुआ मो.नं. 7987575809 की तहसील झाबुआ में अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ के निर्देशन में, श्री रविन्द्र चौहान प्र0 तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मेघनगर मां.नं. 9907121306 एवं श्री प्रवीण ओहरिया ना.तह. एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मेघनगर मो.नं. 9424546684 की तहसील मेघनगर में अनुविभागीय दण्डाधिकारी मेघनगर के निर्देशन में, श्री शक्तिसिंह चौहान तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी थांदला मो.नं. 9977009707 एवं श्री सुनिल बघेल ना.तह. एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी थांदला मो.नं. 9753698123 की तहसील थांदला में अनुविभागीय दण्डाधिकारी थांदला के निर्देशन में, श्री हर्षल बहरानी प्र0 तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रामा मो.नं. 8103861407 एवं सुश्री बबली बर्डे, ना.तह. एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रामा मो.नं. 9329315753 तहसील रामा में अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ के निर्देशन में, श्री जितेन्द्र अलावा प्र0 तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी राणापुर मो.नं. 9691455867 की तहसील राणापुर में अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ के निर्देशन में, श्री जगदीश वर्मा, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी पेटलावद मो.नं. 7987079784 एवं श्री अजय चौहान ना.तह. एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी पेटलावद मो.नं. 9993937634 की तहसील पेटलावद में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पेटलावद के निर्देशन में ड्यूटी लगाई गई है। उक्त समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी छोटी घटना को गंभीरता से लिया जाकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेगें एवं समय-समय पर जिला दण्डाधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी को दूरभाष/ मोबाईल पर तत्काल सूचित करेगें।
Post a Comment