संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️
भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दशहरा, दीपावली, शीतकालीन, ग्रीष्मकालीन अवकाश के आदेश जारी किए गए हैं जिसके अनुसार अब प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में दशहरा पर्व पर तीन दिन और दीपावली पर पांच दिन की छुट्टी रहेगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। विभाग ने छह दिन की शीतकालीन छुट्टी और डेढ़ महीने की ग्रीष्मकालीन छुट्टी की भी घोषणा कर दी है।
विभाग के आदेश के मुताबिक दशहरा पर्व पर 14 से 16 अक्टूबर, दीपावली पर्व पर दो से छह नवंबर तक छुट्टी रहेगी । जबकि शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसंबर 2021 तक रहेगा। विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि विद्यार्थियों को एक मई से 16 जून 2022 तक ग्रीष्मकालीन छुट्टी मिलेगी। जबकि शिक्षकों को छह दिन कम (एक मई से नौ जून 2022 तक) छुट्टी मिलेगी।
Post a Comment