अग्रि भारत समाचार से मुर्तुजा भाई बोहरा की रिपोर्ट
थांदला रोड । मेघनगर विकास खंड की ग्राम पंचायत छोटागुडा में थांदला विधानसभा के विधायक श्री वीरसिंह भूरिया साहब ने ग्रामीणों की मांग पर अपने विधायक निधि से पानी का टैंकर दिया गया। गुरुवार के दिन थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में टैंकर का शुभारंभ किया गया।
सभी ग्रामीणो में खुशी की लहर इस कार्यक्रम में मुख्य स्थिति क्षेत्र के विधायक श्री वीरसिंह भूरिया साहब साथ में आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रुसमाल मेडा कांग्रेस के युवा नेता विकी डोडियार, रूपसिंह भाई, गोपाल चौहान, रशिया मावी, रतन बारिया, प्रसाद भाई, हरचद तड़वी, दल्ला भूरिया एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।
Post a Comment