संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️
इन्दौर ।जय महाराणा.प्रताप की दशहरा पर्व पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन की क्षत्राणी बहनो के द्वारा दशहरा पर्व पर एम आर 10 के पास राधा कृष्ण वाटिका मे शस्त्र पूजन का आयोजन रखा गया । इस कार्यक्रम मे सभी क्षत्रिय समाज की महिलाएं अपनी पारम्परिक पहनावा राजिस्थानी ड्रेस मे सज धज कर आयी ओर सभी महिलाओ ने यहा आकर शस्त्र पूजन किया ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की ज्योति सिहं ठाकुर ने बताया की आज दशहरा पर्व के इस कार्यक्रम मे सभी क्षत्रराणी महिलाओ का हार फूल ओर साफ बांधकर नियुक्ति पत्र देकर उन को सम्मानित किया गया। शस्त्र पूजंन पर्व पर सभी क्षत्राणी महिलाओ ने बडे ही विधी विधान से पूजन किया । इस कार्यक्रम मे पधारे मुख्य अतिथि रूप मे महिला बाल विकास. सैफ सिटी की वचंना सिहं परिहार. एव हरषिता सिहं. मुख्य रूप से उपस्थित हुए आज के इस कार्यक्रम का आभार सुमित्रा सिहं पवांर ने माना । ओर सगठंन के सभी पद अधिकारियों ने इस आयोजन पर महिलाओं को फोन पर बधाइया दी
Post a Comment