Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652

झाबुआ । कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता उपस्थित थे। शांति समिति की बैठक में आने वाले त्यौहार जिसमें दशहरा, दीपावली, ईद आदि त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाए जाने हेतु जिले के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थाओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा यह बैठक आयोजित थी। बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि आगामी त्यौहार आने पर सभी लोग मिलजुल कर त्यौहार मनाए। प्रशासनिक व्यवस्थाए इन त्यौहारों पर की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैयार किया गया है। जिले में सभी लोग मिलजुल कर त्यौहार का आनंद लेवे। कुछ अपराधीक प्रवृति के लोग यदि अव्यवस्था फैलाते हैं तो उसके लिए हम आवश्यक कार्यवाही हेतु तैयार है। 

जनप्रतिनिधि में भाजपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह जी नायक द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी दशहरा, दीपावली, ईद आदि त्यौहार पर पूरे जिले में किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुई है। सभी लोग मिलजुल कर यह त्यौहार मनाते आए हैं। आगामी त्यौहार की मेरी और से शुभकामनाए और बधाई दी। श्री नायक ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान में जिले को कोरोना मुक्त करने में हम पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री निर्मल जी मेहता द्वारा आगामी त्यौहारों पर झाबुआ में पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु अपना पक्ष रखा। श्री मेहता ने जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण अभियान में अपना एवं अपनी पार्टी का पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। मेघनगर रोटरी क्लब से श्री विनोद बाफना द्वारा जिले में सभी वर्ग के लोग सद्भावना पूर्वक आगामी सभी त्यौहार मनाते हैं। प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए श्री बाफना जी द्वारा बधाई दी गई है। जनप्रतिनिधि श्री पारसमल जी कोठारी द्वारा बताया गया कि रायपुरिया गांव में पुलिस थाना गांव के बाहर है। एक पुलिस चौकी शहर के अंदर होना अत्यंत आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए है। सामाजिक कार्यकर्ता श्री हिमांशु जी त्रिवेदी द्वारा पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने एवं शहर में बस स्टैण्ड पर पर्याप्त पुरूष एवं महिला शौचालय के लिए प्रशासन को अपना अभिमत दिया एवं आमजन को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। शांति निकेतन होटल के सामने स्थापित सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन को अवगत कराया। शहर में स्लाटर हाउस बनाने के लिए आव्हान किया। जिला प्रशासन द्वारा पेयजल की समस्या का स्थाई हल करने पर हार्दिक बधाई दी है। रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय जी काठी द्वारा जिला प्रशासन को जिले में 90 प्रतिशत टीकाकरण करवाने पर बधाई दी है एवं प्रशासन के समक्ष में पार्किंग के लिए शहर रोड मेप बनाकर प्रस्तुत किया है। जिस पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आगामी कार्यवाही करेंगे। पेटलावद से जनप्रतिनिधि श्री शंकरलाल राठौर द्वारा पेटलावद क्षेत्र में सड़क की खराब स्थिति के लिए संबंधित एजेंसी को सुधार करने के निर्देश तत्काल दिए जाने हेतु प्रशासन को अवगत कराया। मुस्लिम पंचायत के जिला सदर श्री नोमान खान द्वारा आगामी ईद के अवसर पर आवश्यक व्यवस्था करवाए जाने के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया। भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि श्री श्यामा ताहेड द्वारा आगामी त्यौहारों को सद्भावना पूर्वक मनाए जाने एवं आवश्यक व्यवस्था किए जाने के लिए प्रशासन को अवगत कराया। सामाजिक कार्यकर्ता श्री ओम शर्मा संरक्षक अशासकीय  शैक्षणिक संस्था द्वारा दीपावली उत्सव पर जहां फटाके का विक्रय किया जाता है। उस स्थान को सुरक्षित रूप से करने की व्यवस्था की जाए। जिससे किसी प्रकार की हानि नहीं हो। यहां पर ट्राफिक की व्यवस्था भी ठीक ढंग से होना चाहिए। सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री नीरज सिंह राठौर द्वारा शहर में ट्राफिक व्यवस्था एवं जिले में हायड्रोलिक वाहन की अवश्यकता के बारे में बताया जिससे अस्त व्यस्त खडी वाहन को उठाकर जब्त की जा सके। सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री यशंवत भण्डारी द्वारा भी ट्राफिक व्यवस्था एवं झाबुआ में खराब हालत में शासकीय भवन को हटाकर पार्किंग के लिए उपयोग किया जाने का आग्रह किया। बैठक में बडी संख्या में समाज के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, प्लाटुन कंमाडर श्री सी.एल.कटारे, एवं समस्त जिला अधिकारी एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post