अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ ।।अभिभाषक संघ के चुनाव न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में कल संपन्न हुए ।मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जो शाम 3:30से 4:00 बजे तक चलती रही। इसके बाद मतों की गणना करके देर रात घोषणा की गई ।मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र मोदी एवं सह निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भटनागर एवं रुपेश शर्मा ने सफलतापूर्वक मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराई। इसके बाद देर रात को मतों की गणना कर नतीजों की घोषणा की गई। निर्वाचन अधिकारी श्री मोदी से प्राप्त जानकारी अनुसार अध्यक्ष पद के लिए दीपक भंडारी ने बद्रीलाल सोनी को 36 वोटों से हराया ।उपाध्यक्ष पद के लिए क्रमशः अर्चना राठौर एवं नरेंद्र सोलंकी ने सत्यम भट्ट और मोहन गामोड को हराया। सचिव पद के लिए शरद शुक्ला ने स्वप्निल सक्सेना को 33 मतों से हराया ।सह सचिव पद के लिए कमलेश किराड़िया एवं सचिन सिसोदिया ने अखिलेश संघवी एवं अनिल झाकरोद को हराया। कोषाध्यक्ष पद के लिए कृष्ण लालशाह ने मुकेश बैरागी को 10 मतों से हराया। ग्रंथपाल पद के लिए प्रतिभा सोनी ने अजू राठौड़ को हराया। कार्यकारिणी के लिए अशोक रूनवाल देवेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, नितिन मोदी अनिल निमा राकेश जोशी राजेश पंड्या सत्यप्रकाश पांचाल सुबह सिंह बारिया यश संघवी प्रतिक मेहता,। निर्वाचित हुए। वरिष्ठ अभिभाषक रमेश डोशी, आनंदीलाल संघवी , बाबूलाल संघवी ,अनिल संघवी, बाबूभाई अग्निहोत्री, मुन्ना भाई अग्निहोत्री, यूनुस लोधी ,आदि एडवोकेट ने नवनिर्वाचित पैनल को बधाइयां दी।
Post a Comment