Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला । पत्रकार विकास परिषद के जिला झाबुआ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की आवश्यक बैठक का आयोजन थांदला के होटल सूरज पैलेस  में इंदौर संभाग प्रभारी एम एल  परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई उक्त बैठक में संगठन का झाबुआ जिले सहित इंदौर संभाग में विस्तार पूर्वक प्रत्येक जिले का तहसील स्तरों पर इकाइयों का गठन किए जाने सदस्यता अभियान को तेज गति से प्रारंभ किए जाने सहित झाबुआ में प्रांतीय अधिवेशन शीघ्र आयोजित किए जाने सहित अन्य विषयों पर सर्वसम्मति से चर्चा की गई इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुसुमाकर श्रीमाली जी के निर्देशानुसार पत्रकार विकास परिषद के झाबुआ जिला संयोजक मनीष वाघेला को नई जिम्मेदारी देते हुए इंदौर संभाग का संभागीय महासचिव नियुक्त किया गया उक्त आशय की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के निर्देश पर इंदौर संभाग प्रभारी एम एल परमार द्वारा की गई बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही पत्रकार विकास परिषद की सभी इकाइयों का गठन कर नवंबर महीने में झाबुआ में भव्य प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें संगठन के प्रदेश के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । बैठक के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पत्रकार विकास परिषद के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव श्रीमती नीलिमा डाबी को इंदौर संभाग प्रभारी एम एल परमार एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तो वही नवनियुक्त इंदौर संभाग के संभागीय महासचिव मनीष वाघेला को उपस्थित जनों ने शुभकामनाएं व बधाइयां प्रेषित की इस अवसर पर मनीष वाघेला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित समस्त राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के प्रति यह पूरी समर्पण व निष्ठा पूर्वक कार्य करने में कहीं कोताही नहीं बरतें गे बैठक के दौरान एम एल परमार झाबुआ जिला प्रभारी कादर शेख, नीलिमा डाबी, मनीष वाघेला  सुधीर शर्मा पवन नाहर आत्माराम शर्मा समकित(बबलू )तालेरा, सुरेश समीर अलीराजपुर रियाज अली मकरानी एम एल फुल फक्कर समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार जन उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post