अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट
देवास।शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंच तालाब के शिक्षक सीताराम नामदेव के सेवानिवृत्त होने पर स्कूल स्टाफ ग्राम पंचायत और समाजसेवियों दौरा सम्मान समारोह का आयोजन कर शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर विदाई विदाई दी गई। एवं शाला विकास में सहयोग करने पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी पंचायत द्वारा सम्मान किया गया। शासकीय स्कूल हिरली के स्टाफ द्वारा शिक्षक श्री नामदेव को घड़ी भेंट की गई।श्री नामदेव ने शाला विकास हेतु पंचायत की सभी शासकीय शालाओं में विकास निर्माण कार्य हेतु एक-एक हजार रु की राशि भेंट की। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षिका नैना बाथम, ग्राम पंचायत सरपंच डॉ राजेश परमार उप सरपंच जाकिर पटेल, एहसान पटेल, अयाज टाइगर, गप्पू पटेल, निसार पटेल अमजद खान आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पटेल ने किया आभार टाइगर ने माना।
Post a Comment