अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला चर्च में 16वी सामान्य धर्म सभा का शुभारंभ प्रेरितिक प्रभारी फादर पीटर खराड़ी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर झाबुआ पल्ली के पल्लीपुरोहित फादर प्रताप बारिया ने प्रस्तावना में कहा कि सिनेड सामान्य सभा का मुख्य उद्देश्य एकात्मक सहभागिता व मिशन है सम्पूर्ण यात्री कलीसिया के साथ यात्रा करना अर्थात प्रभु येसु के बताए मार्ग पर चुनौतियों का सामना करते हुए चलना जिससे प्रेम शांति व न्याय के साथ आगे बढ़ते रहे। मुख्य याजक फादर पीटर खराड़ी ने मिस्सा पूजा के साथ सहभागी कलिसिया के बारे विस्तृत जानकारी दी। पल्ली पुरोहित फादर अंतोन कटारा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । मिस्सा पूजा कर दौरान पवित्र बाइबल पाठ का वाचन इंसुर व ऊँनाई पालिवासियों द्वारा किया गया। प्रवचन इशगढ़ पल्लीपुरोहित फादर सहायदास द्वारा दिया गया। फादर मनोज ने सभों का आभार माना।
Post a Comment