Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला । कोरोना को हराना है तो वैक्सीन लगवाना है इस थीम पर कार्य करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के सभी सदस्य प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन, प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमठ व कार्यवाहक प्रदेशअध्यक्ष पवन नाहर के नेतृत्व में सराहनीय कार्य कर रहे है। इसी तारतम्य में प्रदेश महासचिव मोहनलाल पाटिदार, गोपाल चोयल, कालू भाई ठंडाई वाले, धापूबाई पाटिदार, राजू धानक सहित सभी पदाधिकारी वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत अपने दोनों डोज पूर्ण करने वाले झाबुआ जिलें के रामा ब्लॉक के एक मात्र ग्राम नरसिंहरुण्डा पहुँच कर यहाँ निवासरत जागरुक ग्रामीणों की प्रशंसा करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी, टीकाकरण अधिकारी एवं वैक्सीनेशन में जुड़े सभी स्वास्थ्य कर्मियों व सहयोगियों का उत्साह वर्धन कर उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित किया। 


वैक्सीनेशन में सहयोगी इनका हुआ सम्मान


वैक्सीनेशन महाअभियान में मध्यप्रदेश शासन के आदेश व जिला कलेक्टर के निर्देशों का पालन करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, टीकाकरण अधिकारी  डॉ. राहुल गणवा, आर. आर. खन्ना (डीपीएम), योगेश माली (डीवीसीसीएम), सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, अजहर उल्ला खान, रामा के डॉ शैलेश बबेरिया (बीएमओ), मोतीराम सैनानी (बीपीएम), बजराम गनवा (बीसीएम), मिथलेश यादव, सेवला बामनिया, शिल्पा मेंड़ा, भूरी पचाया, सुशीला भूरिया,अनिल पचाया, रमीला पाल,राकेश भूरिया, कामिता डामोर, संगीता पचाया एवं विकास पचाया आदि को शाल श्रीफल माला के साथ उपहार प्रदान व संगठन का प्रशस्तिपत्र देकर सम्मान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post