अग्रि भारत समाचार से मुर्तुजा भाई बोहरा की रिपोर्ट
थांदला रोड । थांदला मेघनगर मुख्य मार्ग पर प्रदीप बस का स्टेयरिंग फेल होने से खाई में गिरी थांदला मेघनगर मुख्य मार्ग पर ग्राम नौगांव में पेटलावद से अलीराजपुर जा रही बस क्रमांक MP45- T-9990 अभी कुछ देर पहले स्टेरिंग फेल होने से पलटी खा गई जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है पर सड़क से नीचे 1 साल के भे भैंस के बछड़े की बस के नीचे आने से मौत हो गई प्राप्त सूत्रों के अनुसार बस पलटी खाने के बाद ड्राइवर द्वारा ही बस के आगे का कांच तोड़कर सभी पैसेंजर को बाहर निकलवाया इसके के बाद ड्राइवर एवं कंडेक्टर मौके से फरार हो गए चौकी प्रभारी श्री शुक्ला जी द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं । थाना थाना प्रभारी श्री कौशल्या चौहान ने बताया कि उक्त दुर्घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है।
Post a Comment