Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652

झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदको को पुष्पहार से स्वागत किया एवं ठंड का मौसम आने के कारण आवेदको को अच्छी क्वालिटी का कंबल सभी आवेदको को दिया एवं आवेदको को चाय नाशता भी कराया गया। आवेदकों के लिए यह जनसुनवाई यादगार बनकर रहेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के द्वारा जनसुनवाई कोविड संक्रमण के कारण बंद कर दी गई थी। शासन के निर्देश अनुसार  मंगलवार से पुनः जनसुनवाई प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर महोदय द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष मे जनसुनवाई के 11 आवेदन प्राप्त किये एवं आवेदको से इस संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर महोदय द्वारा यह आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण हेतु दिये गये।

मंगलवार को जनसुनवाई मे प्रथम आवेदन श्री तोलसिंह पिता श्री मंगु सिंगाड ग्राम धांदलपुरा झाबुआ द्वारा राशन कार्ड बनाने बाबत् प्रस्तुत किया गया। द्वितीय आवेदन श्री गीरिश नागर द्वारा वार्ड नम्बर 12 में नाली निर्माण बाबत् प्रस्तुत किया गया। जनसुनवाई मे पिडू पिता सक्कू सिंगाड, श्री रमेश वसुनिया, श्री रमेश पिदिया, श्री कमल मैडा एवं शंकर पिता कालु गामड द्वारा प्रस्तुत किया गया। विशेष रूप से उल्लेखनिय है कि  जनसुनवाई में श्री शंकर पिता कालू गामड ग्राम धतूरिया पेटलावद द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें शिक्षक धनराज भूरिया का स्थानांतरण रोकने बाबत् प्रस्तुत किया। जिनके साथ बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी वे शिक्षक के स्थानांतरण निरस्त करने के लिए उपस्थित हुए थे।कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि प्रति मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहकर अपने क्षेत्र के आवेदन प्राप्त करेंगे। जनसुनवाई में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे. एस. बघेल, जनसुनवाई के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति, जिला अधिकारी एवं कंबल वितरण में सहयोग के लिए जिला नाजिर श्री कमलेश जैन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post