Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

झाबुआ । जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर समारोह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला पंचायत के नवीन सभाग्रह में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री लक्ष्मणसिंह नायक भाजपा जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा की गई। इस आयोजन में भारी बारीश होने के पश्चात् भी महिलाओ ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । इस दोरान भाजपा के मीडिया प्रभारी श्री जितेन्द्र जैन, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बालविकास विभाग श्री डॉ. अभयसिंह खराडी, सहायक संचालक श्री अजय चौहान, सहायक संचालक श्री राधु बघेल, सहायक संचालक श्री बी. एस. सस्तीया, सहायक संचालक श्रीमति वर्षा डावर की मंच पर गरिमामय उपस्थिति थी। अतिथियों का पुष्पहार से अभिनंदन किया गया।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री नायक एवं कलेक्टर महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह आयोजन माननीय श्री नरेन्द्र दामोदर मोदीजी प्रधानमंत्री, भारत शासन का गुजरात में पहली बार मुख्यमंत्री बनने से लेकर प्रधानमंत्री तक सुशासन देने के लगातार 20 वर्ष पूर्ण करने पर जनकल्याण और सुराज अभीयान 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2021 तक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा। जिसमें आंगनवाडियों का लोकार्पण, पोषण वाटिकाओं का लोकार्पण कुपोषित से सामान्य श्रेणी में आए बच्चों की माताओ को पोषण अधिकार सुचना पत्र का प्रदाय, मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि का भुगतान लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ती का भुगतान किया जाएगा।  इस आयोजन मे मुख्य अतिथि  श्री लक्ष्मण सिंहजी नायक एवं कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा झाबुआ जिले में दो नवनिर्मित आंगनवाडी भवन ढेबर (मेघनगर), कुंदनपुर (राणापुर) का लोकार्पण फिता काटकर किया। इसी तरह झाबुआ जिले में 282 आंगनवाडी केन्द्र पोषण वाटिका का लोकार्पण किया, झाबुआ जिले के अंतर्गत 1019 कुपोषित बच्चों मे से 402 बच्चे सामान्य पोषण स्तर पर आये है जिनमे से आज 200 नार्मल हुए बच्चों को पोषण अधिकार सूचना पत्र प्रदान किये गए एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना व लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया गया । 

आयोजन स्थल पर पोषण मटका पर बहुत ही सुंदर सब्जीयों से एवं अनाज से रांगोली बनायी गयी थी, जिसे सभी मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। माननीय मुख्य अतिथि महोदय श्री लक्ष्मणसिंह नायक एवं कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अपना उद्बोधन दिया। डॉ. श्री खराडी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा का वाचन किया। जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में गंभीर कुपोषण से सामान्य श्रेणी मे आयी कुमारी मुस्कान के माता-पिता को पोषण अधिकार सुचना पत्र प्रदान किया गया साथ ही मातृवंदना योजना के हितग्राही श्रीमति पूजा सोलंकी व लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही वंदना बुंदेला व सोनु को लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सारा संस्था के श्री जिम्मी निर्मल के द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post