मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक आज दिनांक को आयोजित की गई थी I जिसमें कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा 39 वन अधिकार पात्रता धारी हितग्राहियों के वन अधिकार प्राधिकार दावे पत्र मान्य कर हस्ताक्षर किए I इस दौरान सहायक आयुक्त ,जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य , मंडल संयोजक श्री जय बैरागी एवं श्री दीपेश सोलंकी , वन विभाग से श्री राधेश्याम चौहान एवं जनजातीय कार्य विभाग से श्री लोकेंद्र सिंह सोलंकी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे I जिसमें वन अधिकार पात्रताधारी (39) हितग्राहियों के वन अधिकार प्राधिकार दावे पत्र मान्य किए जा की उन्हें वितरण की कार्यवाही की जावेगी। इस संबंध में उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन का झाबुआ आगमन दिनांक 5 अक्टूबर को है जिसमें इन हितग्राहियों को सम्मान पूर्वक वन अधिकार प्राधिकार दावे का वितरण किया जाएगा।
Post a Comment