अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को पीजी कॉलेज झाबुआ में विद्यार्थियों की सीट बढ़ाने को लेकर प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा और प्राचार्य जी से मांग करी की जो भी विद्यार्थी वेटिंग लिस्ट में है हम सभी को प्रवेश दिया जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की रहेगी कॉलेज एव नगर के कार्यकर्ता नगर मंत्री दर्शन कहार , झाबुआ मेघनगर का भाग संयोजक निलेश गणावा, वैभव जैन,पवन परमार, बलवंत परगी, मनीष , मनीष डामोर प्रकाश परमार सुनील भूरिया ,सकीव, जितेंद्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Post a Comment