अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़कंत दाऊदी की रिपोर्ट
नानपुर । खाटू श्याम प्रेमियों द्वारा आयोजित विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम आज माली मोहल्ला चौक में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें खरगोन के प्रसिद्ध सावन म्यूजिकल ग्रुप के लोकप्रिय भजन सम्राट शिवम रावल एवं दुर्गा गामड़ के साथ ही नानपुर के ही उभरते भजन गायक श्याम राठौड़ भी अपनी पूरी टीम के साथ में शानदार प्रस्तुति देंगे ।साथ ही इस अवसर पर बालीपुर धाम से श्री 1008 योगेश जी महाराज भी इस भजन संध्या में उपस्थित रहेंगे ।
इस अवसर पर भगवान श्याम की आकर्षक झांकी बनाई गई है जिसके श्रद्धालुओं द्वारा आज दर्शन वंदन किए जाएंगे ।साथ ही 56 भोग ,पुष्प वर्षा ,अखंड ज्योत के साथ बाबा श्याम का आलोकिक श्रंगार मुख्य आकर्षण रहेगा। आयोजन कर्ता करने वाला श्याम और कराने वाला श्याम सहित व्यवस्था स्वरूप रिद्धि सिद्धि ग्रुप रहेगा ।रात्रि 8 बजे से आयोजित इस महा कीर्तन की तैयारी स्वरूप वाटरप्रूफ आकर्षक मंच व पांडाल बनाया गया है ।सभी भक्तजनों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है ।जिसमे अलीराजपुर, कुक्षी ,खट्टाली,जोबट, भाबरा ,आम्बुआ सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में खाटू श्याम प्रेमी भक्त जन जुटेंगे ।
Post a Comment