Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जाफर खान की रिपोर्ट

बाग । ऑल इंडिया मेवाती समाज एसोसिएशन प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें बाग नगर से जाफर मेवाती पत्रकार को प्रदेश मंत्री बनाया गया। जिसको लेकर बाग नगर में जाफर खान मेव और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का बाग नगर के युवा मेवाती समाज के सदस्यों द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें प्रदेश के कई जिलों से ऑल इंडिया मेवाती समाज के पदाधिकारी आए जाफर मेवाती के साथ साथ प्रदेश की कार्यकारिणी के लोगों का सम्मान किया गया प्रदेश अध्यक्ष मो. सलीम मेवाती रतलाम प्रदेश महामंत्री सलाम मेवाती, डॉ जाकिर में उपाध्यक्ष, वाहिद नूर , शाहिद मेवाती, इलियास मेवाती, अनीश मेवाती, अहमद रजा मेवाती का बाग मेवाती समाज द्वारा स्वागत किया गया। मेवाती समाज के युवा शाहरुख मेवाती और फिरोज मेवाती का भी सम्मान हुआ।

ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी अशोक चौहान और उनकी पूरी टीम ने बधाई दी। पत्रकार साथी और दोस्तों ने भी दी बधाइयां दी। हाजी इकबाल मेवाती, यूनुस पठान, हाजी आबिद मेवाती गफ्फार मेवाती सालिक मेवाती शाहिद सलीम  मेवाती जावेद मकरानी हसिर पठान वकार पठान गोल्डी इमरान मेवाती शाहनवाज मेवाती सईम पठान वकार अक्का पठान सिद्दीक पठान शहीद बाबा वसीम मेवाती और जावेद मेवाती बरकत अली शाह सादिक मेवाती भुरू मेवाती रफीक मेवाती समु बाबा अरबाज मेवाती अजर मेवाती निसार मेवाती शहीद मेवाती सोयाब मेवाती अमानत मेवाती शाहरुख मेवाती अफरोज मेवात हारुन भाई खत्री हाजी फारुख खत्री हाजी दाऊद खत्री जाकिर मुल्तानी कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सलमान पठान ने किया और आभार इमरान मेवाती ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post