अग्रि भारत समाचार रानापुर
रानापुर । जनसाहस संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है जनसाहस संस्था द्वारा संचालित माइग्रेंट रेसिलियंस कोलाब्रिटिव कार्यक्रम के तहत झाबुआ जिले के राणापुर, रामा थान्द्ला व् झाबुआ ब्लॉक क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। संस्था द्वारा कुल 317 परिवारो को 350 राशन किट वितरण कि गई। संस्था द्वारा प्रत्येक परिवारों को 25 किलो आटा, 10 किलोग्राम चावल, 2-2 किलो शक्कर्, मसूर दाल, सोयाबीन तेल, लाल मिर्च पावडर 500 ग्राम, हल्दी पाउडर 250 ग्राम, 1 लीटर सैनिटाइजर, 20 मास्क, 1 सेनेटरी पैड पैकेट, 5 साबुन, 1 किलो नमक 1.5 किलो अरहर दाल उपलब्ध करवाया गया। जिला समन्वयक माखनलाल दंगोलिया द्वारा बताया कि संस्था द्वारा 13 राज्यों के 100 जिलों में कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें झाबुआ जिला भी शामिल है झाबुआ जिले के विभिन्न गांव में पिछले कई वर्षों से अलग - अलग मुद्दों पर काम किया जा रहा है ।
वर्तमान में जन साहस संस्था प्रवासी श्रमिकों के साथ कार्य कर रही है कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना सुरक्षित पलायन सुनिश्चित करना और श्रमिकों के साथ होने वाली घटनाओं में लीगल सपोर्ट करना संस्था द्वारा संचालित मजदूर हेल्पलाइन नंबर 18002000211 के बारे में जानकारी दी गई ताकि मजदूर अपनी समस्या बता सके यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे चालू रहता है जिस पर मजदूरों द्वारा फोन लगाकर अपनी समस्या बताई जाती है इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से मजदूरों को सही मार्गदर्शन दीया जाता है इसमें बापू हटीला अजय मारू निर्मला भूरिया नीरू भूरिया सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।
Post a Comment