मो.न.8962728652
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज ग्राम खोरिया के स्कूल में साक्षरता कोना जो अ से अक्षर अभियान के अंतर्गत लिया गया है। यहां पर कलेक्टर के द्वारा अ-साक्षर ग्रामीणों को पढ़ाया एवं उन्हें अक्षर ज्ञान के महत्व को बताया।
कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा जो यहां शिक्षा लेने के लिये आए थे उन्हे लगभग आधा घंटा तक पढ़ाया एवं पढ़ाई के संबंध में रूबरू चर्चा भी की। जिले में अ से अक्षर अभियान का शुभारम्भ 15 अगस्त से किया गया था। जिसमें पेटलावद के 50 ग्राम एवं थांदला के 50 ग्राम लिए गये थे। जिसमें शासकीय शिक्षकों के अतिरिक्त एनजीओ द्वारा भी यहां के लोगों को साक्षर बनाने का संकल्प दिलवाया। आज साक्षरता का कोना ग्राम खोरिया में ग्रामीणों को साक्षरता की शपथ दिलवाई गई। साक्षरता की क्लास जिला साक्षरता समिति से श्रीमती अन्नू भाबर द्वारा ग्रामीणों को शिक्षा का महत्व बताया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिशिर गेमावत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओमप्रकाश बनाडे, श्री ज्ञानेश्वर ओझा, बीईओ पेटलावद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment