अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ इमरान खान की रिपोर्ट
शाजापुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ शाजापुर द्वारा ग्राम अभय पुर में रविवार को दिनांक 12 सितंबर 2021 को 24 घरों में 24 आचार्यों के द्वारा एक साथ गायत्री यज्ञ संपन्न हुआ। इन परिवारों ने यज्ञ की दक्षिणा के रूप में एक बुराई का परित्याग एवं एक अच्छा संकल्प लिया।
साथ ही सभी यजमानो को नित्य गायत्री उपासना करने,अधिकाधिक वृक्षारोपण करने,जैविक खेती करने एवं प्लास्टिक - पॉलिथीन उन्मूलन के लिए तत्पर रहने का संकल्प भी दिलाया गया जो हमारे राष्ट्र को प्रगतिशील और सुदृढ बनाने के लिए आवश्यक है। प्रारम्भ में गायत्री परिवार शाजापुर के प्रतिनिधि शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने आयोजन की भूमिका प्रस्तुत की। ग्रामवासियों की और से ताराचंद पाटीदार ने सभी आगन्तुक अतिथियों - आचार्यो का मंगल तिलक लगाकर स्वागत किया। अम्बरंजी राठौर,महेशजी कटारिया ने व्यवस्था प्रबंधन को संम्पन्न किया।
Post a Comment