Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Vaishya Mahasammelan held a meeting and planted a tree.

झाबुआ । वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष श्री उमाशंकर जी गुप्ता के निर्देशानुसार प्रदेश के महामंत्री एवं झाबुआ जिले के प्रभारी श्री महेश जी माहेश्वरी एक दिवसीय दौरे पर आए , यहाँ पर एक बैठक रखी बैठक मे संभागीय अध्यक्ष श्री विनोद बाफना जिलाध्यक्ष मनोहर जी सेठिया , जिला महामंत्री बबलू जी सकलेचा , कैट के जिलाध्यक्ष मुकेश जी जैन , युवा इकाई जिलाध्यक्ष पुर्वेश जी कटारिया ने अपने अपने विचार व्यक्त किये , माहेश्वरी जी ने कँहा कोरोना कॉल मैं वैश्य समाज ने हमेशा समाज के हर वर्ग के साथ विषम परिस्थितियों मैं खड़ा रहकर सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर समाज को सहयोग करने का कार्य किया हमें आगे भी इसी तरह सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना है अभी परिस्थितिया अनुकूल नही हुई है हमें संभलकर चलना है । श्री बाफना ने कँहा समाज को एक सूत्र मैं बांधना कर हमें संगठन को मजबूत बनाना है।


श्री सेठिया ने कँहा पुनः जिले मे हम संगठन को मजबूत बनाने की रूप रेखा तय कर सदस्यता अभियान चलाएंगे।

उसके पश्चात माहेश्वरी जी, सेठिया जी , बाफना जी एवं मुकेश जैन ने एवं पूरी वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों ने मिलकर पौधा रोपण किया।

माहेश्वरी जी ने पौधा रोपण को लेकर कहा कि हर व्यक्ति को अपनी ज़िंदगी में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए, एक पौधा 5 आदमी को ऑक्सीजन देता है ओर 5 आदमी के अंतिम संस्कार में लकड़ी के रूप में काम आता है अतः हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम एक पौधा अवश्य लगाएंगे।


इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन जिला झाबुआ से प्रमोद भंडारी, भरत बाबेल , दीपक माहेश्वरी, जयेश खिमेसरा , विराट पीतलिया, अमित जैन, अशोक सकलेचा, विश्वास सोनी, निर्मल अग्रवाल, अनिल भंसाली , नाना भाई , विकास शाह, अशोक कटकानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बबलू सकलेचा द्वारा किया गया अंत मे आभार पूर्वेश कटारिया ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post