Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से हरिश मोरवाल की रिपोर्ट

Mahakal army met the minister in charge regarding the Sawan ride.

बड़नगर । इस वर्ष श्रावण मास 26 जुलाई सोमवार से प्रारंभ होने जा रहा है बाबा महाकाल अपने लाव लश्कर के साथ अपनी प्रजा का हाल जानने वहीं पिछले वर्ष वाले नए मार्ग से होते हुए नगर भ्रमण को निकलेंगे। विगत वर्ष ना किसी मंडल को अनुमति ना मिलने पर एक परंपरा का खंडन के साथ किसी मंडल को अनुमति ना मिलने पर भक्तों के मन को ठेस पहुंचाने जैसा कार्य हुआ इस परंपरा को ध्यान में रखते हुए महाकाल सेना ने उज्जैन कोविड प्रभारी जगदीश जी देवड़ा व सांसद महोदय अनिल फिरोजिया को आवेदन दिया है इस वर्ष परंपरा अनुसार बाबा महाकाल की सवारी में विगत कई वर्षों से महाकाल सेना प्रस्तुति देते आ रहा है इस वर्ष भी कोविड-19 सीमांकन का पालन करते व शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए कम से कम संख्या मे महाकाल सेना भक्त मंडल बड़नगर को अनुमति का आव्हान, सेना के संगठन मंत्री हरीश गोलू मोरवाल ने किया माननीय मंत्री जी व सांसद जी ने आश्वासन दिया है उज्जैन कलेक्टर महोदय से इस विषय में विशेष चर्चा कर पूरी कोशिश के साथ अनुमति कराने का सहयोग करेंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post