Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

Dr. M. L. became Sanjeevani for the patients during the Corona period. Jain's birthday celebrated.

झकनावदा । कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से मरीजों के लिए संजीवनी बने डॉक्टर एम. एल. जैन जो की धार झाबुआ जिले में जैन साहब के नाम से प्रसिद्ध है का 30 जुलाई को जन्मदिन होने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट, नमन जैन व ऋषभ जैन ने सरदारपुर जैन साहब के निज निवास पर पहुंचकर पुष्प माला पहनाकर जन्मोत्सव की बधाई दी व केक कटवाकर शुभकानाएं दी। आपको बता दें कि, कोरोना काल में जब पड़ोसी पड़ोसी के काम नहीं आ रहा था ऐसी विकट परिस्थिति में डॉ श्री जैन ने अपनी व अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना धार झाबुआ जिले के मरीजों कि दिन-रात सेवा की व कई मरीज स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना भी हुए। डा. श्री जैन क्षेत्र के लिए मानव रूपी भगवान भी है। जिनके चेहरे पर कभी मायूसी देखने को नहीं मिलती। हर किसी को अपने परिवार का सदस्य मानकर उसका इलाज करते हैं व उसे स्वस्थ कर घर रवाना करते हैं। श्री जैन के जन्मदिन पर कई समाज सेवियों सामाजिक संगठन एवं स्टाफ ने केक कटवाकर बधाई दी।




Post a Comment

Previous Post Next Post