Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Inauguration of Mahila Police Station by the Superintendent of Police at District Headquarters.

झाबुआ । गुरुवार को पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता द्वारा “महिला पुलिस थाना”का शुभारंभ किया गया। जिले में महिला पुलिस थाना खुलने के बाद महिला अपराधों से जुड़े मामलों में महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है व अपराध पंजीबद्ध करा सकती है। महिला थाने का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाएं निर्भीक होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है और महिला पुलिस कर्मियों को शिकायत संबंधी जानकारी उपलब्ध करा सकती हैं ।


प्रदेश के 42 जिलों में महिला पुलिस थाने खोले गये है। उन्हीं में से एक महिला पुलिस थाना जिला झाबुआ में खोला गया है। महिला अपराधों की रोकथाम हेतु एक प्रभावी कदम है। इस महिला पुलिस थाने में पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा तत्काल निरी. ज्योत्सना यादव को थाना प्रभारी नियुक्त किया गया व आवश्यक बल भी नियुक्त किया गया है। महिला थाना के शुभारंभ पश्चात पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंदसिंह वास्कले, एसडीओपी इडला मौर्य, आदि पुलिसकर्मियों द्वारा कोतवाली परिसर के अंदर पौधारोपण भी किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post