मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) मध्यप्रदेश एवं नईदुनिया परिवार द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को झाबुआ जिला कैट परिवार द्वारा सर्वधर्म सर्वसमाज के सभी कोरोना काल मे हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई एवं जो अभी भी कोरोना से बीमारी से पीड़ित है उनके जल्द ही स्वस्थ होने कामना की। इस अवसर पर कैट झाबुआ जिलाध्यक्ष मुकेश जैन (नाकोड़ा), शिक्षा क्षेत्र से ओम शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश दुबे, वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, वरिष्ठ व्यापारी प्रवीण सुराणा, कॉन्ट्रेक्टर सुरेशचंद्र जैन (पप्पू भैया), उद्योगपति ब्रजेन्द्र शर्मा चुन्नू भैया, विनोद बाफना, बबलू सकलेचा, पुर्वेश कटारिया, मनोज भाटी, जयंत सिंघल, अजय पोरवाल, प्रमोद भंडारी, भारत बाबेल, अशोक सकलेचा, प्रदीप रुनवाल, राजकुमार गांधी, मनोज संघवी, अशोक कटकानी, संजय मेहता, विराट पितलिया, अनिल रुनवाल, पंकज जैन सिलेक्शन, सोनू गिरधानी, होजेफा बोहरा आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी कैट के मीडिया प्रभारी विराट पितलिया द्वारा दी गयी।
Post a Comment