मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । 9 जून 2021 को कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए झाबुआ के महावीर बाग जैन मंदिर में आपदा प्रबंधन समिति के नगरपालिका झाबुआ के वार्ड क्रमांक 15,16 और 17 के पार्षद एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने आव्हान किया कि अपने वार्ड में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाएं जाने का आव्हान किया गया था एवं जो वार्ड शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाएगा उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इस बैठक के पालन में जिला प्रशासन एवं रोटरी क्लब मैन झाबुआ, स्वास्थ्य समिति आसरा परमार्थिक ट्रस्ट भारतीय जैन संगठना, इनरव्हिल क्लब, मालवा जैन महा संघ के तत्वाधान में टीकाकरण शहर के समस्त 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिये टीकाकरण विशेष सत्र के माध्यम से महावीर बाग दिलीप गेट झाबुआ में 16 जून बुधवार को प्रातः 9 से 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जन सामान्य से अपील है कि अधिक से अधिक टीकाकरण करवाकर अपने और अपने परिवार, अपने समाज को सुरक्षित करे।
Post a Comment