Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Thanks to the health department, the Muslim youth set a great example for the vaccine awareness campaign.

थांदला । सोमवार को थांदला के मुस्लिम मदरसा मुस्तफाईया में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें 250 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया । कैंप का आयोजन सफल साबित हुआ। वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन मुस्लिम युवाओं की जागरूकता के चलते होना संभव हो पाया है। मुस्लिम मदरसे में कैंप का आयोजन होने की वजह से मुस्लिम महिलाओं ने भी अच्छी संख्या में वैक्सीन लगवाई है। मुस्लिम युवाओं ने जिस प्रकार से अपने मोहल्ले में वैक्सीन का प्रचार कर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयार किया वह वाकई में युवाओं के लिए एक मिसाल है जहां एक और अब भी झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लोग वैक्सीनेशन से कतरा रहे हैं उस बीच युवाओं ने जो काम किया है वह सराहनीय है । युवाओं ने हमें बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बीएमओ डॉ अनिल राठौड़ का उन्हें लगातार सहयोग मिला जिसके बाद ही वह वैक्सीन कैंप का आयोजन करने में सफल हो पाए हैं तथा वैक्सीन कैंप की सफलता के बाद आने वाले समय में फिर से वैक्सीन कैंप आयोजित किया जा सकता है । मुस्लिम युवा हाजी शाहिद निज़ामी, राशिद खान, राजा खान, शाहरुख शैख़, तौसीफ रंगरेज, फिरोज खान (भुरू) , सलमान रंगरेज, मतीन सैय्यद, दानिश शैख़, आदि युवाओं ने रात दिन मुस्लिम मोहल्लों में घर घर जा कर लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया तथा सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से फैली अफवाहों से फैली गलत धारणाओं को दूर किया । युवाओं की मेहनत का नतीजा यह रहा कि वैक्सीनेशन कैंप में मुस्लिम समाज के लोगों ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगाई तथा दूसरे लोगों को भी वैक्सीन लगाने का संदेश दिया । स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर वाहिद खान, सीएचओ सुमित शर्मा, सीएचओ बबीता निनामा, चेतना नायक, हलीमा शैख, आशा दीदी, कला दीदी की उपस्थिति में कैंप का आयोजन किया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post