Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Vijayvargiya launched the song 'Hum Roshni Kar Jayenge..'.

इन्दौर। कोरोना की भयावहता से अवसाद में डूब रहे देशवासियों में उत्साह का संचार करने के लिए हिन्दी कवि सम्मेलनों के स्टार कवि, इन्दौर निवासी अतुल ज्वाला ने 'हम रोशनी कर जाएँगे' एक गीत लिखा, जिसका लोकार्पण भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पितृ पर्वत पर किया।

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि 'यह हौंसलो को बढ़ाने वाला गीत है, इसके लिए अतुल ज्वाला को बधाई और शुभकामनाएँ।'


उक्त गीत का गायन इंदौर के ही सूफ़ी गीतकार कपिल पुरोहित ने किया और फिल्मांकन में कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, सांसद शंकर लालवानी, प्रमोद झा सहित एहसान कुरैशी, अनुराग मुस्कान, पत्रकार सुदेश तिवारी, डॉ. अर्पण जैन, शीतल रॉय, कवि दिनेश दिग्गज, केसरदेव मारवाड़ी, प्रेरणा ठाकरे, ज़ीनत एहसान कुरैशी, शिव डिंगू, गौरव तिवारी, मनोज ठाकुर, हिमांशु बवंडर, अनिरुद्ध मदेसिया, विष्णु परिहार, मधुसूदन पाटीदार, महेंद्र मधुर, कुलदीप रंगीला, प्रभाव, प्रणव परिहार, जाग्रत व्यास, प्रद्युम्न व्यास, पुष्पा व्यास एवं रुपिका व्यास ने अभिनय किया।


ज्ञात हो कि गीत कवि अतुल ज्वाला प्रोडक्शन ने तैयार किया औऱ इसे लिखा कवि अतुल ज्वाला ने व शूट नीरज व नारायण ने किया। इस गीत की एडिटिंग हृदयेश सिंह सिकरवार ने की व इसके कार्यकारी निर्माता गौरव तिवारी रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post