Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Youth Congress and IT cell meeting concluded at MLA's office.

मेघनगर । रविवार को नगर में विधायक कार्यालय पर युथ कांग्रेस और आईटी सेल की बैठक रखी गई । जिसमें थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया को बताया गांव की समस्या को लेके युवा ने समस्या बताई और विधायक ने आश्वासन दिया जल्द ही सभी जगह डीपी लगाई जायेगी और कुछ जगह पर डीपी लग भी गए है और जहा बची है जल्द वहा भी लग जायेगी और कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष हर्ष जैन ने विधानसभा अध्यक्ष रुसमाल मेडा ने थांदला विधानसभा की कार्यकारणी गठिक की गए जिस में मेघनगर आईटी सेल अध्यक्ष पर राजा मानसिंह को बनाया और साथ ही पूरे थांदला विधान सभा की कार्यकारणी बनाई गए जिस में उपस्थित कमलनाथ विचार सद्भावना मंच जिल अध्यक्ष शाहरूख खान, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विक्की डोडियार, एनएसयूआइ जिला उपाध्यक्ष रोशन बारिया, अरूण ओहरी, राजा मानसिंह अमित ललवानी, अनसिंह वसुनिया, धीरेन, अमन शैख, अनेक कार्यकर्ताओ उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post