अग्रि भारत समाचार से रफीक मोहम्मद मन्सूरी की रिपोर्ट
भिलवाड़ा । बुधवार दिनांक 7 जून 2021 को श्रीमान सुमित जी कालिया चेयरमैन नगरपालिका गुलाबपुरा वार्ड नंबर 30 का दौरा किया गुलाबपुरा नगरपालिका चेयरमैन श्रीमान सुमित जी कालिया ने आज गुलाबपुरा नगर के 30 नंबर वार्ड का दौरा करते हुए वार्ड वासियों से उनकी समस्याओं के बारे में सुना और उनकी समाधान के लिए उन्हें आश्वासन दिया और वार्ड पार्षद श्रीमान अफजल भाटी ने साफा बंधवा कर उनका स्वागत किया और साथ में श्रीमान मधुसूदन जी पारीक और रामदेव जी अविनाश जी मेवाड़ा हाजी गफ्फार साहब मुबारिक जी बागवान फारुख भाई कुरेशी मोहसिन भाई करीम भाई पठान भैरू सोलंकी और सोनू पवार और वार्ड के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे और सभी वार्ड वासियों के साथ जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Post a Comment