Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट

Sadbhavna Manch tweeted and demanded that Kishore Kumar's residence be made a memorial and Bharat Ratna be given to him.

खंडवा ।सद्भावना मंच ने किशोर कुमार के पैतृक निवास स्थान को क्रय कर स्मारक बनाने की शासन से मांग की है।मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने इस अवसर पर कहा कि जब पाकिस्तान में दिलीप कुमार और राज कपूर के भवन को क्रय कर स्मारक बनाया जा सकता है तो फिर यहां क्यों नहीं? श्री जैन के साथ ही सद्भावना मंच के डॉ जगदीश चन्द्र चौरे, गणेश भावसार, कमल नागपाल, एडवोकेट रजत सोहनी, डी पी पाठक, मुरली कोडवानी, चंद्र शेखर सोनी आदि ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को तदर्थ ट्वीट कर यह मांग की, साथ ही कहा कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए।




Post a Comment

Previous Post Next Post