अग्रि भारत समाचार से फरहान कपड़िया की रिपोर्ट
इंदौर । लॉकडाउन के चलते भारी नुकसान झेल रहे व्यापारियों को प्रशासन की और से कुछ राहत दी जा रही है । जिसमें रानीपुरा और नई बागड़ व्यापारियों को हफ्ते में 3 दिन माल डिस्पैच करने की अनुमति दी गई । एसडीएम श्री अंशुल खरे के समक्ष व्यापारियों ने अपना पक्ष रखा तथा आश्वासन दिया पुराना गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा । कोई भी कस्टमर का दुकान में प्रवेश वर्जित रहेगा व्यापारी सिर्फ होलसेल व्यापार कर माल डिस्पैचिंग कर सकेंगे । व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय तथा मंत्री तुलसी सिलावट का आभार व्यक्त किया। व्यापारी एसोसिएशन की और से अध्यक्ष गोवर्धन दलवानी उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी उपाध्यक्ष सूनिल डेमला सचिव सम्मी सोनी सह सचिव अजहर कुरेशी संगठन मंत्री मनोज जैन प्रचार मंत्री अनिल चेलानी कोषाअध्यक्ष कपिल केवल रमानी मौजूद थे।
Post a Comment